प्रदेश के 1174 केंद्रों पर 482112 अभ्यर्थी देगे पुलिस भर्ती परीक्षा

LUCKNOW UP NEWS सामाजिक सुविधाएँ हमारे स्‍कूल

लखनऊ:उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर होगी। 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध सुनिश्चित कराए जा रहे हैं। इस बार केवल सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में ही परीक्षा कराई जाएगी। इनमें केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय, डिग्री कॉलेज, पॉलीटेक्निक को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। कुल 482112 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों की सुविधा व सुरक्षा कारणों से बड़े शहरों में अधिक परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जिसमे कानपुर नगर में 69, प्रयागराज में 63, गोरखपुर में 55, मेरठ में 36, जौनपुर में 34, झांसी में 27, आगरा में 27, सहारनपुर में 25, मथुरा में 21, अलीगढ़ में 20, गाजियाबाद में 20, सुलतानपुर में 19, फर्रुखाबाद में 18, मुजफ्फरनगर में 16, बलिया में 15 व लखीमपुर खीरी में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अन्य शहरों मेें छह से लेकर 14 तक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा कारणों से अधिकतर परीक्षा केंद्र शहर के भीतर ही बनाए गए हैं। भर्ती बोर्ड के अनुसार परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर के भीतर बनाए गए हैं,जिससे अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो। भर्ती बोर्ड परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चप्पे-चप्पे की निगरानी कराएगा। इसके साथ ही सॉल्वर गिरोह व पेपर लीक करने वालों पर कड़ी नजर रखने के लिए एसटीएफ को भी सक्रिय किया गया है।