वरिष्ठ पत्रकार अवनीश दीक्षित की गिरफ्तारी के विरोध में एनयुजेआई ने दिया ज्ञापन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो )नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तर प्रदेश संगठन के बैनर चले जिले के पत्रकारों ने जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौप दिया|
ज्ञापन में कहा गया कि बढ़ते अपराधों पर रोक लगा पाने मे असफल कानपुर पुलिस द्वारा पत्रकारों का मनोबल तोड़ने के लिए फर्जी मुकदमा बनाकर वरिष्ठ पत्रकार अवनीश दीक्षित को फंसा गया है| कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष व पत्रकार अवनीश दीक्षित पर कानपुर पुलिस ने फर्जी मुकदमा लिख कर और रात्रि में गिरफ्तारी कर 3:30 पर मजिस्ट्रेट के समस्त पेश कर जेल भेज दिया l अवनीश दीक्षित पर प्रात 8 बजे डकैती डालने का आरोप जबकि उनके सीसी टीवी फुटेज में स्पष्ट है कि वह सुबह 10:30 तक घर पर ही मौजूद थे| कानपुर पुलिस की इस कार्रवाई का फर्रुखाबाद एनयूजेआई संगठन निंदा करता है l हम सभी लोग यह मांग करते हैं कि प्रकरण के संबंध में वरिष्ठ पत्रकार अवनीश दीक्षित को तुरंत रिहा कर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए जायें | फर्जी साजिश रचने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई हो l इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष सूर्य वाजपेई जापान, संगठन जिला महामंत्री भारत समाचार के पत्रकार जितेंद्र दुबे, विकास कांत,विनय यादव, दिलीप कटियार, गौरव यादव, अनुज कुमार, अमित कुमार,दीपचंद, विकास यादव रहे l