काशीराम नगर: बेटी के प्रेम के खिलाफ हो चुके पीएसी के जवान ने पहले बेटी को समझाने का प्रयास किया लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने बेटी के प्रेमी को गोली मार दी। काशीरामनगर के सहसवार इलाके में जवान राजेन्द्र ने बेटी के प्रेमी को उस वक्त लाइसेंसी बंदूक से गोली मारी जब वह राजेन्द्र की कार का पीछा कर रहा था।
उत्तर प्रदेश के काशीरामनगर जिले के सहसवार थानान्तर्गत रहने वाला राजेन्द्र सिंह पीएसी 45वीं वाहिनी में सिपाही है। अलीगढ़ में तैनाती होने के कारण राजेन्द्र सिंह का परिवार सहसवार में रहता था। इसी बीच उसकी बेटी का गोविन्दपुरी निवसी राहुल नाम के युवक के साथ प्रेम संबंध हो गया। राजेन्द्र को इस बात का पता ही नहीं चला।
राजेन्द्र के घर लौटने पर जब परिवार वालों ने उसे यह बात बतायी तो उसने पहले बेटी को समझाने का प्रयास किया लेकिन जब बात नहीं बनी तो राजेन्द्र ने तय किया कि वह परिवार को लेकर अलीगढ़ चला जाएगा। अभी वह जाने की तैयारी कर ही रहा था कि राहुल को उन लोगों के घर छोड़कर जाने का पता चल गया। राहुल कुछ ही देर में वहां पहुंच गया। क्षेत्रवासियों का कहना था कि राजेन्द्र ने राहुल से वहां से चले जाने को कहा।
राजेन्द्र परिवार को लेकर कार में बैठकर गांव से निकल गया। अभी कुछ दूर ही आगे चला था कि देखा पीछे से राहुल गाड़ी से उनका पीछा कर रहा था। यह देखकर राजेन्द्र को गुस्सा आ गया और गाड़ी से निकलकर अपनी लाइसेंसी बंदूक उठायी और राहुल को गोली मार दी। गोली लगने के बाद राहुल की मौके पर ही मौत हो गयी। राहुल की मौत के बाद आस-पास के लोग वहां एकत्र हो गये। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उसकी लाइसेंसी बंदूक बरामद कर ली।