चोरी के माल सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) थाना पुलिस नें चोरी की घटना को अंजाम देनें के आरोप में तीन को गिरफ्तार किया है| उनके पास से कुछ सामान भी बरामद हुआ है|
थाना क्षेत्र के ग्राम कोहरापुर निवासी प्रवेश कुमार पुत्र स्वतंत्रवीर नें चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था| चोरी की घटना 28 जुलाई को हुई थी| मामले में थानाध्यक्ष भोलेंद्र चतुर्वेदी नें टीम के साथ गाँव के ही आरोपी दलवीर उर्फ लालू पुत्र वीरेन्द्र सिंह ,नूर हसन पुत्र लाल मोहम्मद, तिलक सिंह पुत्र ईश्वर दयाल को गिरफ्तार किया| उनके पास से लेन्टर डालने वाली मशीन की कप्लिंग,1 ट्रेक्टर की पटिया व 240 रुपये बरामद हुए| आरोपियों नें पुलिस को बताया की प्रवेश कुमार के दो ट्रेक्टरो की दो पटिया, दो हिच, एक कप्लिंग, एक अल्टीनेटर की कप्लिंग तथा मक्का मशीन की कप्लिंग चोरी कर ली थी । उसी रात को विशाल के ट्रैक्टर ट्राली की एक पटिया व एक हिच चुराई थी और निखिल कटियार की लेंटर डालने वाली मशीन की एक कप्लिंग भी चुराई थी । चुराये हुये सामान में से कुछ सामान हमने कल ही सरेराह चलते हुये कवाड़ी को 1150 रुपये में बेच दिया था|

         

 

पूछताछ का विवरण:- पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण ने बताया कि हम तीनों ने दिनांक 28.07.24 की रात को अपने ही गांव के प्रवेश कुमार पुत्र स्वतंत्रवीर के दो ट्रेक्टरो की दो पटिया, दो हिच, एक कप्लिंग, एक अल्टीनेटर की कप्लिंग तथा मक्का मशीन की कप्लिंग चोरी कर ली थी । उसी रात को विशाल के ट्रैक्टर ट्राली की एक पटिया व एक हिच चुराई थी और निखिल कटियार की लेंटर डालने वाली मशीन की एक कप्लिंग भी चुराई थी । चुराये हुये सामान में से कुछ सामान हमने कल ही सरेराह चलते हुये कवाड़ी को 1150/-रुपये में बेच दिया था जिसको हम लोग नही जानते । कुछ रुपयों हमने दावत में खर्च कर दिये। जो ट्रैक्टर की पटिया व लेन्टर डालने वाली मशीन की कप्लिंग हम लोगो से बरामद हुयी है ,इसको हम कल बेच नही पाये थे, आज हम तीनो बेचने जा रहे थे तो आपने पकड़ लिया ।

बरामदगी का विवरणः-

  1. 01 अदद लेन्टर डालने वाली मशीन की कप्लिंग
  2. 01 अदद ट्रेक्टर की पटिया
  3. 240/-रुपये नकद (जामातलाशी)

अभियुक्त दलवीर उर्फ लालू का आपराधिक इतिहास –

  1. मु0अ0सं0- 502/2015 धारा- 323/325/452/504/506/511भादवि थाना जहानगंज जनपद फतेहगढ़।
  2. मु0अ0सं0- 136/2024 धारा- 303(2)/317(2) बीएनएस थाना जहानगंज जनपद फतेहगढ़।
    अभियुक्त तिलक सिंह का आपराधिक इतिहास –
    1.मु0अ0सं0- 55/2022 धारा- 60 आबकारी अधिनियम थाना जहानगंज जनपद फतेहगढ़।
    2.मु0अ0सं0- 136/2024 धारा- 303(2)/317(2) बीएनएस थाना जहानगंज जनपद फतेहगढ़।

गिरफ्तार/बरामद करने वाली थाना जहानगंज पुलिस टीमः-

  1. प्र0नि0 श्री भोलेन्द्र चतुर्वेदी थाना जहानगंज
  2. उ0नि0 श्री रामबाबू,
  3. उ0नि0 श्री स्वदेश कुमार
  4. का0 निरंकार
  5. का0 मंजीत ।