काली पट्टी बांधकर ‘एनएचएम’ संविदा कर्मचारियों ने किया कार्य

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अपनी विभिन्य मांगों का निस्तारण ना होनें से खफा एनएचएम’ संविदा कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया| संगठन ने इस बार आर-पार की लड़ाई का फैसला लिया है| इसके साथ ही जिले से लेकर लखनऊ कुच करने की रणनीति बना ली गयी है|

शुक्रवार को जिले भर के एनएचएम संविदा कर्मियों नें अपने कार्य को काली पट्टी बांधकर सम्पादित किया| उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला उपाध्यक्ष साबिर हुसैन नें बताया कि 26 व 27 जनवरी को काला फीता बांधकर प्रदर्शन होगा| इसके साथ 29 व 30 जुलाई को एक घंटे अधिक कार्य किया जायेग| 31 जुलाई से 2 अगस्त तक जिलाधिकारी, सांसद व विधायकों को ज्ञापन सौंपा जायेगा| ज्ञापन मुख्यमंत्री को सम्बोधित होगा | 3 से 5 अगस्त को संविदा कर्मी सरकारी ऑन लाइन सभी कार्य बंद करेंगे| 7 जुलाई को संविदा कर्मी लखनऊ पंहुच निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यलय का घेराव करेंगे |