जरदोजी कारीगर का अपहरण कर बेहरहमी से पीटा, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) जरदोजी कारीगर को घर से मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया गया | जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर  ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी| पुलिस नें पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया|
शहर कोतवाली के मोहल्ला गढ़ी अब्दुल मजीद खां निवासी सलीम पुत्र नसरुद्दीन जरदोजी कारीगर है| सलीम नें दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा कि 21 जुलाई को अब अपने परिवार के साथ घर पर टीवी देख रहा था| उसी दौरान सुनार वाली गली निवासी जीतू यादव पुत्र राकेश, सूरज यादव, अन्नू तिवारी व टीना यादव निवासी निवासी कटरा बु अली खांम दीपू गुप्ता निवासी तिकोना मंडी, सिक्कू यादव बजरिया फिल्ड, अमित चौरसिया निवासी सुनार वाली गली व 8 लोग अज्ञात आ गये| उन्होंने पत्नी रौनक,भाभी अच्छी बेगम, के साथ मारपीट की और सलीम का अपहरण करके आरोपी दीपू गुप्ता के घर तिकोना लेकर गये| जहाँ लाठी-डंडो व तमंचे की बट से बुरी तरह पीटा, जिससे वह बेहोश हो गया जिसके बाद आरोपी भाग गये |
पुलिस नें एफआईआर के बाद आरोपी हिस्ट्रीशीटर जीतू यादव को घटना में प्रयोग किये गये डंडे सहित गिरफ्तार कर लिया | जीतू नें पुलिस को बताया कि उसका सलीम से लेनदेन था| जिसके बसूली के लिए वह सलीम को मारते पीटने हुए अन्नू तिवारी की बाइक से दीपू के घर तिकोना लेकर आये | जहाँ इसलिए पीटा की वह पैसा दे दे |
हिस्ट्रीशीटर जीतू पर दर्ज हैं 17 मुकदमें
जरदोजी कारीगर के साथ मारपीट व अपहरण करनें का आरोपी जीतू यादव शातिर अपराधी है | उसके ऊपर कुल 17 मामले दर्ज है| जिसमे जन लेवा हमला, डकैती, अबैध हथियार रखना, नशीला पदार्थ, जुआ आदि के मामले हैं| शहर कोतवाल जेपी शर्मा नें बताया कि आरोपी जीतू यादव की गिरफ्तारी की गयी है | अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है|