मुख्‍य विकास अधिकारी का फतेहपुर तबादला

Uncategorized

फर्रुखाबाद- मुख्‍य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार का जनपद फतेहपुर के लि‍ये स्‍थानांतरण हो गया है। उनके स्‍थान पर जनपद फतेहपुर में तैनात सीडीओ चंद्रकांत पांडेय को यहां भेजा गया है।

विदित है कि शासन की ओर से सोमवार को 40 पीसीएस अधिकारि‍यों की स्‍थानांतरण सूची जारी की गयी थी। सूची में जनपद में मात्र दो माह पूर्व ही आये सीडीओ महेंद्र कुमार चौरसि‍या का भी स्‍थानांतरण हो गया है। जनपद के नये मुख्‍य वि‍कास अधि‍कारी के तौर पर फतेहपुर से ही चंद्रकांत पांडेय को तैनात कि‍या गया है। श्री पांडेय ने जेएनआई को फोन पर बताया कि‍ उनके अगले सप्‍ताह फर्रुखबाद पहुंचकर चार्ज लेने की संभावना है।
स्थानांतरित अधिकारियों में कुलदीप कुमार मेहरोत्रा मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष होंगे। वहां के उपाध्यक्ष कर्ण सिंह चौहान को प्रतीक्षारत रखा गया है। पशुधन विकास विभाग के विशेष सचिव राजेंद्र कुमार गोयल को पंचायती राज विभाग में इसी पद पर भेजा गया है। अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग के विशेष सचिव विंध्यवासिनी प्रसाद सिंह अब इलाहाबाद में मुद्रण एवं लेखन सामग्री के निदेशक होंगे। शाहजहांपुर के एडीएम रमा शंकर मौर्या को इसी पद पर मुरादाबाद, मुरादाबाद के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) कृष्ण कुमार को इसी पद पर शाहजहांपुर, बदायूं के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) मनोज कुमार को इसी पद पर ज्योतिबाफुले नगर, और ज्योतिबाफुले नगर के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) राधाकृष्ण को बदायूं में इसी पद पर भेजा गया है। बदायूं के एडीएम प्रशासन उदयराज सिंह अब रामगंगा कमांड परियोजना कानपुर में संयुक्त प्रशासक होंगे।
आजमगढ़ के एडीएम (प्रशासन) दिव्य प्रकाश गिरि को इस पद पर बदायूं, संतकबीरनगर के एडीएम राम सजीवन (वित्त एवं राजस्व) को इसी पद पर बलिया, बलिया के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार द्विवेदी को इसी पद पर कुशीनगर, कुशीनगर के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) जयंत कुमार दीक्षित को इसी पद पर एटा, एटा के एडीएम वित्त एवं राजस्व मो. ताहिर को वहीं पर एडीएम प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सहारनपुर विकास प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार सिंह अब मेरठ में एडीएम (भूमि अध्याप्ति) होंगे, जबकि अलीगढ़ के नगर मजिस्ट्रेट आत्माराम सगर को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है। मुरादाबाद के एसडीएम लोकपाल सिंह अलीगढ़ में नगर मजिस्ट्रेट होंगे। गोरखपुर के एडीएम नगर अखिलेश तिवारी को इलाहाबाद में इसी पद पर तथा इलाहाबाद के एडीएम नगर प्रदीप कुमार को गोरखपुर में इसी पद पर भेजा गया है। वाराणसी के एडीएम नगर अटल कुमार राय को उसी पद पर गाजियाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेरठ के नगर मजिस्ट्रेट मंगला प्रसाद सिंह को वाराणसी में एडीएम नगर बनाया गया है। रमाबाईनगर के एसडीएम राम इकबाल सिंह को बलिया में मुख्य राजस्व अधिकारी बनाया गया है।
सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव जितेंद्र सिंह को शारदा सहायक समादेश परियोजना, लख्रनऊ में अपर प्रशासक बनाया गया है। अभी तक वहां अपर प्रशासक की जिम्मेदारी संभाल रहे सुरेंद्र विक्रम को प्रतीक्षारत रखा गया है। गौतमबुद्ध नगर के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) शिवाकांत द्विवेदी को इसी पद पर बुलंदशहर, गाजियाबाद के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) सर्वजीत राम को इसी पद पर गौतमबुद्ध नगर, आगरा विकास प्राधिकरण के सचिव उदयी राम को गाजियाबाद में एडीएम वित्त एवं राजस्व पद पर भेजा गया है। बुलंदशहर में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) सतीश चंद्र को इसी पद पर मेरठ भेजा गया है। मेरठ की एडीएम (वित्त एवं राजस्व) डा. आभा गुप्ता को प्रतीक्षारत रखा गया है।
बिजनौर में एडीएम वित्त एवं राजस्व रेवाराम सिंह को उसी पद पर बलरामपुर तथा बलरामपुर के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) केशवदास को इसी पद पर बिजनौर भेजा गया है। मऊ के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) राम नारायण को इसी पद पर प्रतापगढ़ तथा वहां के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) वंश गोपाल मौर्या को मऊ में उसी पद पर भेजा गया है। कन्नौज के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को बस्ती तथा अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति और यमुना एक्सप्रेस वे गौतमबुद्ध नगर के विशेष कार्याधिकारी को कन्नौज एडीएम (वित्त एवं राजस्व) पद पर स्थानांतरित किया गया है। बस्ती के एडीएम (वित्त राजस्व) राजेश कुमार त्यागी को इसी पद पर अलीगढ़ भेजा गया है। अलीगढ़ के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) इंद्र विक्रम सिंह को प्रतीक्षारत रखा गया है।
ताज एक्सप्रेस वे अथारिटी गौतमबुद्ध नगर के उप मुख्य कार्यपालक राजेंद्र कुमार पंचम को कानपुर में संयुक्त विकास आयुक्त बनाया गया है। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह को ग्रेटर नोयडा/ताज एक्सप्रेस वे अथारिटी गौतमबुद्ध नगर में उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। नोएडा के सचिव श्रीश चंद्र वर्मा को आगरा में एडीएम प्रोटोकाल की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।