फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अब खाद-बीज व कीटनाशक दवाओं के विक्रेताओं को कृषि विभाग से लाइसेंस लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने पर ही विभाग लाइसेंस जारी करेगा। अभी तक विभाग सिर्फ मैनुअल लाइसेंस जारी करता था। इसके अलावा लाइसेंस नवीनीकरण के लिए भी ऑनलाइन ही आवेदन मान्य होगा।
जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह नें बताया कि खाद कीटनाशक दवाओं तथा बीज दुकान का लाइसेंस लेने वाले लोगों को निर्धारित योग्यता के मानक को पूरा करने के बाद ऑनलाइन आवेदन करने पर ही उन्हें लाइसेंस निर्गत किया जाएगा। अब किसी को भी विभाग द्वारा मैनुअल लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा। आवेदक एक महीनें के अन्दर कॉमन सर्विस सेंटर से लाइसेंस डाउनलोड कराकर प्राप्त कर सकते हैं |