फर्रुखाबाद: जूता व्यापारी साविर हुसैन के गोदाम व घर में लगी आग में लाखों रुपये की नगदी भी जल कर राख हो गयी। आग बुझने के बाद निकले पिघले सोने के जेवर और फटे हुए गैस सिलिंडर।
फतेहगढ़ स्थित साबिर हुसैन के मार्केट व घर में लगी भीषण आग में घर व दुकान में रखे लाखों रुपये की नगदी भी जल कर राख हो गयी। दुकान के गल्ले से रुपया निकालने की कोशिश में उनका बड़ा पुत्र शाहिद झुलस भी गया परंतु सफलता नहीं मिली। आग पर काबू पाने के बाद घर और दुकान से यही जले अधजले नोट देख कर लोग हैरान रह गये। इसी प्रकार घर में बक्सों में रखा सोने चांदी का जेवर भी बुरी तरह पिघल कर ख्रराब हो गया। आग के दौरान घर के किचेन में रखा गैस सिलिंडर कब फट गया किसी को पता ही नहीं चला। बाद में यह बुरी तरह क्षतिग्रस्त सिलिंडर लोगों ने बाहर निकाला। मार्केट में खड़ी मोटर साइकिलों के बस चेसिस ही अवशेष के रूप में देखने को मिले।
भीषण आग के कारण पूरा भवन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जगह जगल लेंटर व दीवारे तोड़ कर आग बुझायी गयी। इसके अतिरिक्त गर्मी के कारण् मार्केट व आवासी भवन में जगह जगह लेंटर व दीवारे भी बुरी तरह चटक गयी हैं।
साबिर अली के पुत्र साजिद उर्फ लाली ने बताया कि आग में पहने हुए कपड़ों के अलावा अब कुछ नहीं बचा। दुकान की तिजोरी में रखे 6 लाख रुपये जलकर खाक हो गए। घर में रखे 10 लाख रुपये से अधिक कीमत का सामान, जेवरात, दुकानों में भरे लाखों रुपये के जूते जलकर खाक हो गए। लाली ने बताया कि मकान पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे कुल मिलाकर करीब डेढ़ करोड़ का नुकसान हो गया है।
अग्निशमन अधिकारी आरके बाजपेई ने बताया कि आग से 5 लाख रुपये का नुकसान का अनुमान है। परिजनों से बात करने पर सही आकलन हो सकेगा। आग को काबू करने में करीब 40 हजार लीटर से अधिक पानी खर्च हुआ। अभी मामले की जांच की जा रही है।