कटान से प्रभावित लोगों कों आवास देनें के निर्देश

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/अमृतपुर संवाददाता) जिलाधिकारी डा. वीके सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा जनपद के अमृतपुर तहसील के बाढ़ संभावित क्षेत्रों व कड़क्का तटबंध का निरीक्षण किया गया,

जिलाधिकारी द्वारा रामगंगा के किनारे बसे अलादपुर भटौली गाँव का निरीक्षण किया गया व ग्रामीणों से बातकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कटान से प्रभावित लोगों का सर्वे कर वह जिस श्रेणी में पात्र है उसमें उन्हें आवास दिया जाये| जिनके आवास कटान में कटे है उनको मुआवजा मिले| ये सुनिश्चित करे| कटान से प्रभावित व्यक्तिओ द्वारा बताया गया कि उनको जमीन का आवंटन हो गया है| जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि एडीओ तत्काल गाँव मे रुककर सभी पात्र व्यक्तिओ की सूची बनाकर उपलब्ध कराये| जिससे पात्रो को तत्काल योजना का लाभ दिलाया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा, अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह आदि रहे |