काँवड यात्रा व गँगा स्नान को डीएम-एसपी नें परखी घाटों की व्यवस्था

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)साबन में होनें वाली काँवड यात्रा व गँगा स्नान को लेकर प्रशासन एलर्ट मोड़ में है| लिहाजा जिलाधिकारी डा.वीके0सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा साबन माह में होने वाली काँवड यात्रा व गँगा स्नान के मद्देनजर संयुक्त रूप से पांचाल घाट व पांचाल घाट से रामगँगा पुल तक कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी अपनी देखरेख में पांचाल घाट पर स्नान वाले क्षेत्र में दोनों तरफ बैरिकेटिंग कराये,गहरे पानी वाले स्थानों पर पानी गहरा है स्नान प्रतिवंधित है के चेतावनी बोर्ड लगाये जाये, घाट पर प्रकाश व सफाई की व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा की जाएगी| चौराहे से घाट तक प्रकाश व सफाई की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा की जायेगी, गँगा के दोनों तरफ पीए सिस्टम लगाया जाये।

जिलाधिकारी द्वारा रामगंगा पुल से पांचाल घाट पुल तक रोड की पटरी को सही करने व रोड के गड्डो को भरने के निर्देश एनएचएआई को दिये गये, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार को यात्रा के दौरान डबरी, जमापुर मोड़, राजेपुर व अमृतपुर पर मेडिकल कैम्प संचालित करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुभाष चन्द्र प्रजापति रहे।