फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में कर करेत्तर की समीक्षा बैठक हुई| जिसमे डग्गामार वाहनों पर कड़ी कार्यवाही ना होनें पर नाराजगी जाहिर की|
जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा में वाणिज्य कर विभाग की बसूली बहुत कम पाये जानें पर नाराजगी जाहिर की| कहा कि कोई भी जीएसटी का अधिकारी कार्य मे रुचि नही ले रहा है, शासन को पत्र लिख मुख्यालय स्तर से जाँच करा कार्यवाही की जाये| स्टाम्प एवं निवन्धन विभाग की राजस्व प्राप्ति लक्ष्य से कम पायी गयी| परिवहन विभाग की राजस्व प्राप्ति लक्ष्य से कम पाई गई| एआरटीओ को निर्देशित किया कि अपेक्षित सुधार करे व प्रवर्तन की कार्यवाही तेज करे| विभाग द्वारा डग्गामारी पर प्रभावी कार्यवाही नही की जा रही है| जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी विभाग में कोई भी प्राईवेट कर्मचारी न रखा जाये| पाये जाने पर संवंधित कार्यालयाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, फर्रुखाबाद मंडी समिति की राजस्व प्राप्ति लक्ष्य से कम पाई गई| मंडी के सचिव को सभी व्यवस्थायों को दुरुस्त करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये| कायमगंज व कमालगंज मंडी के लक्ष्य को बढ़ाने के लिये निदेशक मंडी को पत्र लिखने के निर्देश दिये गये| नगर निकायो को गृहकर व जलकर का पुनर्निर्धारण करने के निर्देश दिये गये|
खनन अधिकारी को स्पष्टीकरण
खनन विभाग की राजस्व प्राप्ति कम पाई गई| खनन अधिकारी द्वारा प्रवर्तन का कार्य नही किया जा रहा है| जिलाधिकारी द्वारा खनन अधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये|
विद्युत व्यवस्था दुरस्त करनें के निर्देश
डीएम को विधुत विभाग की राजस्व प्राप्ति भी कम मिली| जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि विधुत की आपूर्ति बार-बार बाधित न हो जितने भी ढीले तार है उन्हे टाइट किया जाये| क्षतिग्रस्त पोलो को तत्काल बदला जाये| बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुभाष चन्द्र प्रजापति आदि रहे |