सचिव ने फर्जी आख्या लगा कागजों में बना दिया चकरोड़

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 47 शिकायतें आयीं जिसमें से तीन का ही मौके पर निस्तारण हो सका| जिसमे राजस्व सम्बन्धित सर्वाधिक शिकायतें मिली|

एसडीएम रविन्द्र सिंह नें सीओ रविन्द्र नाथ राय के साथ फरियादियों की समस्याओं को सुना| जिसमे कुल 47 शिकायतें पंहुची, तीन का मौके पर निस्तारण किया गया| जिसमे सर्वाधिक राजस्व की कुल 33, पुलिस विभाग की 3 व बिजली विभाग के 2 प्रार्थना पत्र पंहुचे| करनपुर दत्त निवासी मुकेश शर्मा ने प्रार्थना पत्र दिया कि अहलादपुर भटौली चक मार्ग नंबर 9 पर मिट्टी का कार्य होना है जिसको लेकर उन्होंने कई बार समाधान दिवस प्रार्थना जिसको लेकर एसडीएम ने टीम बनाकर पैमाइश कर निशान लगवा दिये लेकिन चकरोड़ तो मौके पर नहीं पड़ा शिकायत पर ग्राम विकास अधिकारी मोहित यादव ने फर्जी आख्या लगाकर शिकायत का निस्तारण कर दिया| रेनू पत्नी रामवीर निवासी महेशपुर ने खाद के गड्ढों को कब्जा मुक्ति, अमृतपुर निवासी रमाकांत ने सड़क न बनने के कारण मकान गिर जाने, नगला खुशहाली निवासी दीपू ने विद्युत लाइन हटवाने व वीराना देवी निवासी लभेडा़ ने दबंगों के द्वारा अवैध जमीन पर कब्जे को हटाने, बदन सिंह निवासी गुडेरा कृषि भूमि से दबंगों का कब्जा हटानें की शिकायत की| अमृतपुर के प्रतीक अवस्थी ने शिकायत कर कहा कि छह बार से अधिक प्रार्थना पत्र दिया जिसमे फकरपुर संपर्क मार्ग पर नई आबादी बसी है, जहाँ विद्युतीकरण व पेयजल का लाभ अभी तक नहीं मिला|