मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को किया जागरूक

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता)मंगलवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को पुलिस ने जागरूक करते हुए कहा कि महिलाओं एवं बेटियों की सुरक्षा और सम्मान की शुरुआत घर से होनी चाहिए।

कस्बा के विश्राम सिंह शिव देवी पब्लिक स्कूल में महिला पुलिस कर्मियों नें छात्राओं को मिशन शक्ति की जानकारी दी| बेटा-बेटी में कोई भेद नहीं, कोख में बेटियों की हत्या और बाल-विवाह की सार्वजनिक रूप से निदा होनी चहिए। महिलाओं व युवतियों को अपने खिलाफ होने वाली हिसा या अपराध की शिकायत जरूर करना चाहिए। किसी भी व्यक्ति द्वारा छींटाकशी छेड़खानी सोशल मीडिया से परेशान करना या अनजान व्यक्ति पर किसी प्रकार का संदेह होने पर तत्काल 1090 व 112 1076 सहित अन्य मोबाइल नंबरों पर फोन करके सूचना दें पुलिस को सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा
थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत स्कूलों में जाकर छात्रों को जागरूक किया गया और उन्हें भरोसा दिया की पुलिस आपके साथ है|