अब नही कटेगी जेब! लोहिया अस्पताल में ही मिलेगा प्लाज्मा, प्लेटलेट्स 

FARRUKHABAD NEWS HEALTH जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गंभीर बीमारी के समय मरीजों को प्लाज्मा, प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ती है | लेकिन वह आम आदमी की पंहुच से बहुत दूर होती थी| लिहाजा जो इनको खरीद का खर्चा वहन कर लेता था व उसकी जान बच जाती थी और जो खर्च नही कर सकता था वह जान से हाथ धो बैठता था| जेब कटती सो अलग| लेकिन अब लोहिया अस्पताल के रक्त कोष में ही रक्त अवयव पृथक्कीकरण इकाई का शुभारम्भ मंगलवार को हो गया|

लोहिया अस्पताल के रक्त कोष विभाग में बनी रक्त अवयव पृथक्कीकरण इकाई शुभारम्भ अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य नें फीता काटकर किया| लिहाजा इस इकाई के शुरू होनें से आम और खास सभी को सीधा फायदा पंहुचेगा| केंद्र सरकार से लाइसेंस मिलने के बाद यह ईकाई शुरू की गयी है| अब प्लाज्मा, प्लेटलेट्स लेनें के लिए पहले रक्त देना होगा|
इतनी दर पर मिलेगी सुबिधा
यदि मरीज लोहिया अस्पताल या किसी भी राजकीय अस्पताल में है तो उसे नि:शुल्क प्लाज्मा, प्लेटलेट्सउपलब्ध होगी | वहीं यदि मरीज निजी अस्पताल में है तो होल रक्त 1050, पैक्ड रेड रोल 1050, फ्रेश फ्रीजन प्लाज्मा 300, रैंडम डोनर प्लेटलेट कन्सट्रेट 300 रूपये में उपलब्ध रहेगा| सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार, डा. जय सिंह, डा, प्रवीन कुमार आदि रहे|