गरीब मरीजों की सहायता के लिए है राज्य आरोग्य निधि: डीएम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा कोष से राज्य आरोग्य निधि का गठन किया गया है जिसका उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को विशिष्ट चिकित्सा सुबिधायें मुहैया कराना है इसकी जानकरी जिलाधिकारी रिग्जियान सेम्फेल ने पत्रकारों को दीं|

जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण अंचलों के रोगियों का प्राथमिक उपचार पीएचसी एवं सीएचसी चकित्सा केन्द्रों पर किया जाएगा| उपचार के समय आवश्यकतानुसार सयुंक्त चिकित्सालयों में उपचार के लिए भेजा जाएगा| यदि इलाज के समय यह स्पष्ट होता है कि उन चिकित्सालयों में रोगी के उपचार हेतु आवश्यक चिकित्सा सुबिधायें उपलब्ध नहीं है तो रोगी राज्य आरोग्य निधि से आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु पात्र होगा| इसके माध्यम से उसका उपचार प्रदेश के राजकीय मेडिकल कालेजों, विश्व विद्यालयों तथा प्राधिकृत संस्थानों से सम्बद्ध चिकित्सालयों में किया जाएगा|

डीएम ने बताया कि राज्य आरोग्य निधि से स्वास्थ्य सुबिधा प्राप्त करने वाले रोगी को निवास प्रामन पत्र अथवा मतदाता पहचान पत्र के साथ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने संबंधी प्रमाण पत्र देना होगा| यदि किसी रोगी के लिए इलाज की अधिक आवश्यकता है और आवश्यक प्रमाण पत्र न होने की दशा में विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा जिलाधिकारी को अभिलम्ब आवेदन भेजना होगा| सभी औपचारिकताओं को पूर्ण कराकर आवेदन आयुक्त कानपुर मंडल को भेजा जायेगा|

जिलाधिकारी ने बताया कि ३५ हजार रुपये तक के मामले मंडल आयुक्त द्वारा संबधित चिकित्सा महा विद्यालय, विश्व विद्यालय तथा प्राधिकृत चिकित्सा संस्थान से सम्बद्ध चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधीक्षक को उपचार हेतु भेजा जाएगा| ३३ हजार रुपये से अधिक के मामले शासन को भेजे जायेंगें|