लोडर मालिक नें ही व्यापारी के गायब किये थे पांच लाख, गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) व्यापारी के लोडर मालिक नें ही पांच लाख रूपये गायब किये थे | जिसके बाद पुलिस नें विवेचना में लोडर मालिक को गिरफतार कर लिया|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई कालोनी पाठक निवासी नकुल शाक्य पुत्र शोहन लाल नें शिकायत कर कहा था कि उसके पूर्व परिचित लोडर मालिक जबर सिंह पुत्र वीरेंद्र निवासी धमधमा लहरा शमशाबाद के साथ दुकान का सामान लेनें के लिए लोडर में एक झोले में पांच लाख रूपये रखकर बैठ गया| रास्ते में टेढ़ीकोन चौराहे पर पंहुच कर अचानक नकुल को शौच आयी और रूपये वह लोडर के डेस्कबोर्ड पर रखकर चला गया| कुछ देर बाद जबर सिंह नें फोन पर बताया कि तीन लोग बाइक पर सबार होकर आये और झोला लेकर फरार हो गये| पुलिस नें शक होनें पर जबर सिंह को दबोचा तो उसने बताया कि उसी नें रूपये ले जाकर झाड़ियों में छुपा दिये और नकुल को लूट की फर्जी सूचना दी| पुलिस नें चोरी किये गये 5 लाख रूपये भी बरामद किये |