जनपद के 10 उपनिरीक्षकों की तैंनाती में फेरबदल

FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती रात पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने 10 उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया| वहीं आवास विकास व पांचाल घाट चौकी पर भी इंचार्ज कीतैनाती की गयी है|
थाना मेरापुर से उपनिरीक्षक आनन्द शर्मा को मेरापुर की ही अचरा चौकी का प्रभारी बनाया है | शहर के पल्ला चौकी प्रभारी योगेश कुमार श्रीवास्तव को नवाबगंज की बबना चौकी का प्रभारी, कोतवाली मोहम्मदाबाद के पखना चौकी प्रभारी अजय कुमार को थाना राजेपुर भेजा गया है| थाना कंपिल के उपनिरीक्षक थाना अमृतपुर के अमृतपुर चौकी प्रभारी, कोतवाली फतेहगढ़ के याकूतगंज चौकी प्रभारी अनिल कुमार कोकादरी गेट के आवास विकास चौकी प्रभारी, थाना कादरी गेट से महिला उपनिरीक्षक सुधा पाल को कादरी गेट का चौकी प्रभारी, थाना राजेपुर के उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह को याकूतगंज चौकी प्रभारी, चुनाव सेल से प्रताप सिंह को मोहम्मदाबाद के पखना चौकी का प्रभारी , चौकी कादरी गेट चौकी प्रभारी अनिल सिकरवार को शहर की पल्ला चौकी प्रभारी, थाना साइबर क्राइम से कल्पेश चौधरी को पांचाल घाट चौकी प्रभारी बनाया गया |