नीट पेपर लीक में कांग्रेसियों नें की सीबीआई जाँच की मांग

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नीट पेपर लीक होने के विरोध पर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने इसकी सीबीआई जांच की मांग भी की। इसके साथ ही राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन तहसीदार को सौंपा |
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष पूर्ण प्रकाश शुक्ला (पुन्नी) के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी तहसील सदर पंहुचे और तहसीलदार सदर श्रद्धा पाण्डेय की ज्ञापन सौंपा | कांग्रेसियों नें कहा कि आरोप लगाया कि इस मामले में सत्ताधारी नेताओं की मिलीभगत है। केंद्र में जब से एनडीए सरकार का शासन आया है, तभी से कोई भी प्रतियोगी या प्रवेश परीक्षा सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न नहीं हो रही है। जिससे देश के छात्रों व युवाओं के भविष्य से जमकर खिलवाड़ हो रहा है। लिहाजा पेपर लीक मामले की सीबीआई जाँच हो | इस दौरान वरुण त्रिपाठी, अनुपम तिवारी, अर्जुन शर्मा, प्रभात कटियार, डाल चंद कठेरिया, जानकी शुक्ला, नदीम सिद्दीकी, इलयास आदि रहे |