फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक ओ पी सागर ने आज हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वकौल विशिष्ठ अतिथि बोलते हुए कहा की मीडिया का राजनीतिकरण हो रहा है, यह बहुत ही चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि लोगों में मीडिया को लेकर यह चर्चा होती है कि कौन सा अखबार किस पार्टी का समर्थक है| मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट नीरज गर्ग ने सभी पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अखबारों में अब पहले जैसी बात नहीं रही अब ख़बरें कम और विज्ञापन अधिक छपते हैं जिससे अखबारों कि महत्ता निरंतर घट रही है|
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पत्रकारों को चाहिए कि ख़बरों में आंकड़ों का हेर फेर न करें और उन्हें तोड़ मरोड़ कर न डालें| उन्होंने कहा कि प्रायः यह देखने में आता है कि अखबारों में घटनाओं से सम्बंधित आंकड़े आपस में मेल नहीं खाते जिससे अखबारों की विश्वसनियता पर प्रश्न चिन्ह लगता है और ऐसा ही अन्य ख़बरों के साथ भी होता है कि उन्हें अक्सर तोड़ मरोड़ कर लिखा जाता है जिससे अखबारों पर राजनैतिक छाप लगती है जो पत्रकारिता के लिए चिंता का विषय है|
हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए JNI के प्रमुख पंकज दीक्षित ने कहा कि आजादी की लड़ाई के समय देश को आजाद करवाने के लिए जन जाग्रति करना पत्रकारिता का एक मकसद था और आज के समय में भी भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए मकसद परक पत्रकारिता कि आवश्यकता है| उन्होंने कहा कि सिर्फ मकसद बदल गए हैं काम नहीं बदला है, हम तब आजादी के लिए लड़ते थे और अब भ्रष्टाचार के विरुद्ध जंग करनी है|
उन्होंने कहा कि पत्रकारों को चाहिए कि वह किसी एक विषय को चुने और उसके लिए समर्पित होकर काम करे| आज के दिन हम लोग यदि इस प्रकार का संकल्प लेकर काम को अंजाम दे तो कोई वजह नहीं कि हम अपने मकसद में कामयाब न हों| उन्होंने कहा कि देश में किसी भी स्तर पर व्यवस्था में कोई खामी नजर आये या भ्रष्टाचार कि समस्या हो हम तब तक उसे उठाते रहें जब तक वह जड़ से पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाए|
पत्रकारिता दिवस के मौके पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया गया तथा “आज का संत” साप्ताहिक अखबार के रजत जयंती विशेषांक का विमोचन मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट नीरज गर्ग व एसपी ओ पी सागर द्वारा किया गया|
इस अवसर पर सतमोहन पाण्डेय, मधुकर पाण्डेय, इन्दू अवस्थी, सब्जी जगत के ओम प्रकाश तथा एसोसिएशन के महामंत्री आलोक सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये| राष्ट्रीय जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंदभान शाक्य ने सभी आगंतुक पत्रकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया|