इंवर्टर के करंट से कार चालक ने तोड़ा दम

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) इंवर्टर का तार ठीक करनें के दौरान अचानक लगे करंट से चालक की हालत बिगड़ गयी | उसे सीएचसी में भर्ती किया गया | जहाँ से उसे लोहिया अस्पताल में रिफर कर दिया गया | लोहिया में उसे मृत घोषित कर दिया गया|
थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी 27 वर्षीय अतुल सिंह सुबह अपने घर में लगे इनवर्टर में तार सही कर रहा था| उसी दौरान अचानक उसे करंट लग गया| आनन-फानन में उसे परिजनों नें उसे निजी चिकित्सक को दिखाया लेकिन हालत गंभीर होनें पर सीएचसी में भर्ती कराया| सीएचसी में हालत गंभीर होनें पर उसे लोहिया अस्पताल रिफर किया गया| जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| मृतक अतुल कार चलानें का कार्य करता था | वह चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था| मृतक अतुल की पत्नी सरिता देवी व मां उर्मिला देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|