ग्रामीण के साथ मारपीट करनें में प्रधान सहित चार फंसे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) ग्रामीण के साथ मारपीट करनें में प्रधान सहित चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है| पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम उजरामऊ राजेश्वर पुत्र राम विलास नें बताया कि 17 जून को सुबह 10 बजे गाँव की दुकान पर सामान लेने गया था| उसके बाद पुत्र सूरज उसे बुलानें गया तो वहीं पर जगपाल प्रधान, आरती पत्नी राम किशोर , शीला देवी व राजकिशोर पिछली बुराई के चक्कर में पुत्र को गालीगलौज करने लगे और जमकर मारपीट करने लगे| जब राजेश्वर पुत्र को बचाने गया तो उसके साथ भी मारपीट कर दी |