हरदोई ब्यूरो: जनपद में बालू से लदा एक ट्रक एक झोपड़ी पर पलट गया| हादसे में एक ही परिवार के आठ सदस्यों ने दम तोड़ दिया| इसमें मृतक दंपति, चार बेटियों समेत आठ सदस्य शामिल हैं| पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक और हेल्पर को हिरासत में ले लिया है|पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| इस घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है|
मल्लावां कस्बे में चुंगी संख्या 02 पर भल्ला कंजड़ अपने परिवार के साथ झोपड़ी डालकर रहता था। मंगलवार की रात रोजाना की तरह परिवार सड़क के किनारे सो रहा था। बुधवार को तड़के मेंहदीघाट कन्नौज की तरफ से हरदोई जा रहा बालू लदा ट्रक झोपड़ी के ऊपर पलट गया। घटना के समय सभी सो रहे थे और बालू के नीचे ही दब गए।
बालू के नीचे से मिले शव
पहले काफी देर तो कोई जान ही नहीं पाया, लेकिन फिर पता चला कि यहां पर बल्ला का परिवार रहता था तो तुंरत ही पुलिस को सूचना देकर बालू हटाने का काम शुरू किया गया। जेसीबी से ट्रक उठाकर बालू उठाई गई तो उसके नीचे बल्ला, उसकी पत्नी और
तीन बच्चों समेत सात लोगों के शव निकले। मरने वालों की पहचान बल्ला उसकी पत्नी मुन्नी, पुत्री सुनेमन, लल्ला, बुद्धू के साथ दामाद करण निवासी कासुपेट बिलग्राम और उसकी पत्नी हीरो और पुत्र कोमल के शव निकले जबकि एक मात्र पुत्री बिट्टू घायल निकली।