तीन हजार की उधारी में की थी चौकीदार की हत्या

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) जलनिगम की निर्माणाधीन पानी की टंकी के चौकीदार की हत्या 3 हजार की उधारी में ईंट से कुचलकर की गयी थी| पुलिस नें मामले में आलाकत्ल सहित आरोपी को धर दबोचा है| उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए चालान किया गया|




कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पट्टी खुर्द निवासी 60 वर्षीय वेदराम मूलरूप से हरदोई का रहने वाला था| वह यहाँ लगभग बीते 20 सालों से रह रहा था| गाँव में निर्माणाधीन जलनिगम की पानी की टंकी है जिस पर वह वर्तमान में चौकीदारी कर रहा था| बीते 7 जून की रात उसकी सिर पर ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गयी| पुलिस नें मामले में जाँच के दौरान आरोपी दीपक उर्फ पाल साहब पुत्र राम नरेश पाल निवासी पट्टी खुर्द कोतवाली
मोहम्मदाबाद को गिरफ्तार किया| आरोपी के बाद से पुलिस नें सिर पर हमला करनें वाली ईंट व घटना के दौरान पहनी गयीं शर्ट को पुलिस नें बरामद किया था| आरोपी दीपक नें पुलिस को बताया कि मृतक के रूपये उसके ऊपर 3 हजार थे जिसका वह तगादा सबसे सामने करता था व उसकी चौकीदार की नौकरी उसे मारकर हथियाने का प्लान बनाकर हत्या को अंजाम दिया| पहले उसे शराब पिलायी और उसके बाद ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी|