फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शनि देव की जन्मोत्सव गुरुवार को धूमधाम से मनाई गई। शनि मंदिरों में सुबह से ही साढ़े साती और ढ़ैया के निवारण के अनुष्ठान चलते रहे। वहीं भक्ति भावना से ओतप्रोत होकर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया।
शास्त्रों में ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या को शनि महाराज की जयंती होने के कारण समूचा हिंदू समाज शनि देव को पूजने के लिए उनके मंदिरों में उमड़ पड़ा। माधौपुर, सनकादेश्वर महादेव कादरी गेट, पांडेश्वर नाथ मन्दिर आदि जगह भव्य पूजन अर्चन किया गया | सुबह ब्रहममुहूर्त से ही शनि प्रतिमा के अभिषेक का सिलसिला प्रारंभ हो गया। जिसमें पीत वस्त्र धारण कर श्रद्धालु अपने सांसारिक कष्टों से निवारण के लिए शनि महाराज की प्रतिमा को तेल से स्नान कराया। जगह जगह शनिदेव महाराज की आरती और विशाल भंडारे और प्याऊ आयोजित किए गये। दिनभर पूजा पाठ का दौर जारी रहा।