किशनी को धीरपुर क्रिकेट टीम ने 23 रन से हराया

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) क्रिकेट टूर्नामेंट के रोचक मुकाबले में किशनी को धीरपुर क्रिकेट टीम ने 23 रन से क्लीन बोल्ड कर दिया | दर्शकों नें मैच का भरपूर आनन्द उठाया और भीषण गर्मी में भी दर्शकों का उत्साह कम नही दिखा |
विकास खंड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव नगला दड़े में राजपूत क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन विनय शर्मा के द्वारा किया गया। फाइनल मैच किशनी और धीरपुर के बीच हुआ | किशनी की टीम ने पहले टॉस जीता। जिसके बाद धीरपुर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाये| जबाब में किशनी को 23 रन से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच रेड रहे कन्हैया ने भी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। धीरपुर टीम के कप्तान एवं करणी सेना छात्रसभा जिलाध्यक्ष कीर्तिबर्धन सिंह उर्फ लालू और उप कप्तान रवि राठौर और रिंकू व करणी सेना जिला महासचिव प्रदीप राठौर ने फाइनल क्रिकेट मैच का फीता काटकर उद्घाटन किया । क्रिकेट का समापन मुकेश सिंह राठौर व राजीव राठौर के द्वारा किया गया। बड़ी संख्या में क्रिकेट देखने के लिए दर्शक मौजूद रहे।