भीषण गर्मी ने बरपाया कहर,47 डिग्री तक पहुंचा तापमान

LUCKNOW UP NEWS सामाजिक सुविधाएँ

लखनऊ:साल 2024 यूपी का अब तक का सबसे गर्म साल रिकॉर्ड किया गया है|गर्मी लगातार कहर बरपा पा रही है| मई के महीने में ही अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक जा चुका है,ऐसे में अभी जून बाकी है जून कितना गर्म रहेगा, इसकी मॉनिटरिंग लगातार मौसम विभाग कर रहा है|

फिलहाल पूरे प्रदेश में लखनऊ मौसम केंद्र ने हीटवेव का अलर्ट जारी कर रखा है इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वॉर्म नाइट के साथ ही पूरे यूपी में वॉर्म नाइट का अलर्ट जारी है,यानी प्रदेशवासियों को दिन और रात दोनों में ही सुकून नहीं मिलेगा|भीषण गर्मी और हीट वेव के साथ ही चिल्लाती धूप से प्रदेशवासियों का इन दिनों हाल बेहाल है|मौसम विभाग के अनुसार झांसी में दिन का पारा 48.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।कानपुर सिटी और इटावा में 45 डिग्री,हरदोई में 44.5 डिग्री, फर्रुखाबाद 45 डिग्री,प्रयागराज में 44.6 डिग्री, उरई और हमीरपुर में 46.2 डिग्री, अलीगढ़ में 44.8 डिग्री और बुलंदशहर में 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इन जिलों में अगले दो दिन 25-35 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा भी चलेगी।

मंडलायुक्त डा रोशन जैकब ने विभागों को गर्मी और लू से बचाव के इंतजाम करने को कहा है। अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के मरीजों के लिए अलग कमरे आरक्षित के साथ ही डाक्टरों की चौबीस घंटे मौजूदगी के निर्देश दिए हैं।अस्पतालों में जरूरी दवाओं और एंबुलेंस में वह सभी चीजें उपलब्ध हों जिससे गर्मी से अचानक बीमार होने वाले मरीजों को राहत पहुंचाई जा सके। अस्पतालों के अलावा बाजारों, सार्वजनिक स्थानों और बस अड्डों पर शीतल पेयजल और कूलर व पंखे सहित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।