जच्चा-बच्चा की मौत पर परिजनों का हंगामा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) प्रसब के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत होनें पर परिजनों नें हंगामा किया| पुलिस नें अस्पताल संचालक को हिरासत में ले लिया|
थाना जहानगंज के ग्राम महमदपुर अमलैया निवासी इंद्रेश कश्यप का बीते 3 साल पूर्व 26 वर्षीय सीमा निवासी छविलेपुर बेबर मैनपुरी से हुआ था| उसे प्रसब पीड़ा होने पर मसेनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया| सीमा नें बीती रात बालक को जन्म दिया| जन्म के प्रसब के दौरान ही जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी| जिससे परिजन आक्रोशित हो गये| उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कादरी गेट अबध नारायण पाण्डेय, पांचाल घाट चौकी इंचार्ज अमित शर्मा आदि पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे, पुलिस नें अस्पताल संचालक को हिरासत में ले लिया |
पांचाल घाट चौकी प्रभारी अमित शर्मा नें बताया कि विवाद के बाद दोनों पक्षों नें समझौता होनें पर कार्यवाही नही हुई|