सभी लोकसभा प्रत्याशी कर रहे जीत का दावा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)लोकसभा प्रत्याशियों ने चुनाव में पूरी ताकत लगा दी। किसी ने रोड शो किया तो किसी ने घर-घर जाकर वोट मांगे। सभी ने जीतने के बाद विकास का वादा किया। मतदाताओं ने भी प्रत्याशियों को निराश नहीं किया। उन्होंने सामने पड़ने वाले हर प्रत्याशी को वोट देने का आश्वासन दिया। चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो 4 जून को मतगणना के बाद ही पता चलेगा, लेकिन सभी प्रत्याशी क्षेत्र में अपनी मजबूत स्थिति का दावा ठोंक रहे हैं। प्रत्याशियों के समर्थक जीत के बाद का गुणा-गणित लगानें में लग गयें हैं|
समर्थक अपने-अपने बूथ का गुणा-भाग समझाया। कहां अधिक वोट मिले और किसने धोखा दिया। इसकी समीक्षा भी चल रही है। होटलों, पान व चाय की दुकानों में लग रही भीड़ के दौरान समूहों में बैठे पार्टियों के कार्यकर्ता तथा समर्थक अपने-अपने आंकड़े बताकर जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं बैठकों में ठहाकों के स्वर भी सुनाई देते हैं, तो कभी एक-दूसरे को ताना मार देते हैं। जीत-हार के दावे के बीच कोई शर्त लगाने की चुनौती भी दे रहा है।