नौनिहालों को नशीले पदार्थों के बारे में जागरुक करनें के डीएम नें दिये आदेश

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में नौनिहालों को मादक पदार्थों की गिरफ्त से बचाने के लिए लिये जिलाधिकारी डा. वीके सिंह नें स्कूलों में जाकर उन्हें जागरूक करनें के आदेश दिये है| जेएनआई नें भी प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया है|
डीएम नें निर्देशित कर कहा की सभी स्कूलों में प्रार्थना सत्र में बच्चो को मादक पदार्थों के बारे में जागरुक किया जाये, समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि ब्लॉक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें| जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि कालेजों में जागरूकता कार्यक्रम कराये जाये| ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार व संवंधित अधिकारी रहे।
मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी लगानें के आदेश
जिलाधिकारी को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में बीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि 568 विधालयो में से 427 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चिल्ड्रन क्लब स्थापित किये गए है| जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि 283 स्कूलों में से 225 स्कूलों में क्लब का गठन हो गया है, जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शेष सभी विद्यालयों में एक महीने के अंदर चिल्ड्रेन क्लबो का गठन कर प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जाये, औषधि निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में 2371 मेडिकल स्टोर है जिनमें से 810 स्टोर में सीसीटीवी कैमरे लग गये है शेष में एक महीने में लग जायेंगे| जिला आबकारी अधिकारी ने अवगत कराया कि जिले की सभी मादक पदार्थों की दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे है व 12 जून से 26 जून तक नशा विरोधी पखवाड़े का आयोजन किया जायेगा| जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि आरोग्य मेलो में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम कराये जाये|