धोखाधड़ी कर भूमि बिक्री करने में पूर्व प्रधान सहित तीन गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फर्जी तरीके से दस्ताबेज तैयार करा फर्जी भू-मालिक बनाकर भूमि की बिक्री करने में पूर्व प्रधान सहित तीन को पुलिस नें गिरफ्तार किया है|
थाना मऊदरवाजा के थानाध्यक्ष अमित गंगा नें एसओजी प्रभारी जितेन्द्र पटेल व सर्विलांस प्रभारी विशेष कुमार के संयुक्त प्रयास से आरोपी पूर्व प्रधान जियाउर्रहमान उर्फ मुफीद पुत्र मुजीबुर्रहमान निवासी अमेठी जदीद, रामपाल भास्कर पुत्र श्री कृष्ण निवासी चाँदपुर कादरी गेट, सियाराम पाल पुत्र सोंनपाल निवासी धर्मनगरिया कादरी गेट को गिरफ्तार कर लिया|
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नें बताया कि शिकायत कर्ता भूमि मालिक का नाम भी रामपाल भास्कर था| उसकी भूमि आरोपियों नें रामपाल भास्कर पुत्र श्री कृष्ण को फर्जी भूमि स्वामी बनाकर कागजों में हेराफेरी कर भूमि की बिक्री कर दी| मामले में 13 अप्रैल 2017 को थाना मऊदरवाजा में मुकदमा दर्ज कराया गया था|