दूध के 25 सर्विलांस नमूने लिये

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग नें कुल 25 दूध के सर्विलांस नमूने लिये | जिससे हड़कंप मच गया|
उत्तर प्रदेश राज्य एवं भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के मध्य सम्पादित एमओयू के 2023-24 के कार्य योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही (अप्रैल 2024 से जून 2024 तक) में जनपद फर्रुखाबाद हेतु विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 200 सर्विलांस नमूनों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सोमवार को विभिन्य स्थानों में जनपद में खाद्य पदार्थ दूध के 25 सर्विलांस नमूने लिए गये|
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी फर्रुखाबाद बिजेन्द्र कुमार, डा० शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्र, विमल कुमार व आशीष कुमार वर्मा द्वारा नमूने लिये गये हैं| जिन्हे प्रयोगशाला में जाँच हेतु भेजा जा रहा है।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय नें बताया कि नमूने प्रमुखता निर्माताओं, थोक विक्रेता व डिस्ट्रीब्यूटरों तथा डेयरियों से संग्रहित किये गये हैं।