परचून दुकानदार नें बालक के साथ किया कुकर्म

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दुकान के भीतर सामान देनें के बहानें बुलाकर बालक के साथ कुकर्म करनें का आरोप परचून दुकानदार पर लगा है| मामले में दुकानदार के खिलाफ पुलिस नें मामला दर्ज कर लिया |
थाना मऊदरवाजा के एक गाँव निवासी 7 वर्षीय बालक बीते 9 मई को विद्यालय से घर आया| उसके बाद माँ से पैसे लेकर पास की ही प्रमोद गंगवार की दुकान में कांपी लेनें गया था| बालक का आरोप है कि पहले दुकानदार नें अश्लील हरकत की और उसके बाद कुकर्म किया| बालक आरोपी दुकानदार के हाथ में काटकर मौके से भाग गया और परिजनों को पूरी घटना बतायी| बालक के पिता की तहरीर पर पुलिस नें गंभीर धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की |