पीएम मोदी आज करेंगे नामांकन,16 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

Politics-BJP राष्ट्रीय लोकसभा चुनाव 2024

डेस्क:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करने जा रहे है। वह पहले दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे। घाट पर गंगा सप्तमी के शुभ मुहूर्त में पूजन करेंगे। पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्री व 16 राज्यों के सीएम व एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं।सनातन की पताका लहरा श्री मोदी लोकसभा चुनाव के लिए काशी से तीसरी बार नामांकन में संपूर्ण शास्त्रीय विधान का ध्यान रखेंगे।पर्चा दाखिला के लिए चुनी गई तिथि वैशाख शुक्ल सप्तमी है। धर्मशास्त्रीय मान्यता है कि इस तिथि में ही मां गंगा की स्वर्ग में उत्पत्ति हुई और उन्होंने भगवान शिव की जटाओं में स्थान पाया। पर्व विशेष पर गंगा स्नान‑पूजन का विशेष महत्व है। पर्व मान के अनुसार मोदी नामांकन से पहले दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन करेंगे। पीएम मोदी के नामांकन के चलते डीएम कार्यालय के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।