फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) मतदान समाप्त होनें के बाद खुले शराब ठेके के विरोध में अचानक भाजपा नेता के साथ ग्रामीण उग्र हो गये| उन्होंने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की| ग्रामीणों नें कहा कि गाँव में ठेका नही चलने दिया जायेगा| बाद में पंहुची पुलिस नें भाजपा नेता को हिरासत में ले लिया और थानें ले गयी|
थाना क्षेत्र के ग्राम चाचूपुर में शहर के नई बस्ती निवासी मुरारी अवस्थी का शराब ठेका है| मतदान के बाद खुले शराब ठेके का ग्रामीणों नें भाजपा नेता रमेश राजपूत के नेतृत्व में विरोध कर दिया| ग्रामीणों नें कहा कि गाँव में शराब ठेका नही खुलनें दिया जायेगा| ग्रामीणों नें बैठकर धरना प्रदर्शन किया | सूचना मिलने पर सीओ रविन्द्र नाथ राय, थानाध्यक्ष रणविजय सिंह आदि पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे और जाँच की| पुलिस नें प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेता रमेश राजपूत को हिरासत में ले लिया| सूचना पर विधायक सुशील शाक्य आदि थानें पंहुचे और रमेश राजपूत को छुड़ाया| थानाध्यक्ष रणविजय सिंह नें बताया कि जाँच की जा रही है|