जनपद में शांतिपूर्ण मतदान शुरू

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण रूप से मतदान शुरू हो गया है। मतदाता अपने घर से मतदान करने को निकलने लगे हैं। जिससे वह बूथों पर समय से पहले ही लाइन में लगे नजर आए। उनमें उत्साह मतदान को लेकर नजर आया। सोमवार को सुबह 7बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है। लिहाजा जिला प्रशासन से चाक चौबंद व्यवस्था बूथों पर की है। अभी चुकी मतदान की शुरुआत सुबह 7 बजे हुई है। लिहाज मतदाता बड़ी संख्या में कुछ एक घंटे बाद बूथों के बाहर नजर आने लगेंगे। जिलाधिकारी डा. वीके सिंह ने सभी मतदाताओं से मतदान की अपील की है।