फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को सुबह तेज हवाओं के बाद बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं सड़कें पर पानी भरा होने से लोगों को निकलने में काफी दिक्कत हुई।
शनिवार की सुबह की शुरूआत तेज हवाओं से हुई। उसके कुछ देर बाद अंधेरी घटा छा गई। सुबह सात बजे से हल्की बूंदाबादी के बाद तेज बारिश होना शुरू हो गई। कई जगह सड़कों पर पानी भरने से लोगों को रास्ते से निकलने में काफी दिक्कत हुई। स्कूल जाने के समय शुरू हुई बारिश के कारण बच्चे भीगते हुए स्कूल जाते नजर आए।
मौसम में बदलाव से लोगों को मिली राहत
बारिश होने से अचानक मौसम में बदलाव आ गया। जिससे गर्मी से बेहाल लोगों को राहत की सांस मिली। मौसम सुहाना हो गया। करीब आधे घंटे की बारिश ने सड़कों पर कीचड़ कर दी। जिस कारण राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।