नर्सिंग विधार्थियों को मतदान करनें को किया प्रेरित

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आयोजित संगोष्ठी में बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव जनपद में 13 मई को होना है| लोकतंत्र के महापर्व पर जिम्मेदारी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया| मतदान हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है|

नर्सिंग कालेज में आयोजित संगोष्ठी में अखिल विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री अंशुल नें कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है, जो हमें संविधान प्रदत है। एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में हर एक वोट महत्वपूर्ण होता है। लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना केवल शासन प्रशासन का काम नहीं बल्कि हम सबका भी दायित्व है कि हम अपने आसपास के लोगों को मतदान के महत्व को समझाते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें ताकि सबकी सहभागिता से हम शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल कर सकें।
कॉलेज के डायरेक्टर डा. सचिन दुबे नें कहा कि मतदान हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है इसलिय प्रत्येक नागरिक को मतदान अवश्य करना चाहिये यह सिर्फ़ न हमारा अधिकार है अपितु हमारा मौलिक कर्त्तव्य भी है। मतदान राष्ट्र निर्माण में सबसे बड़ा योगदान है| जिला संगठन मंत्री हरिओम आदि के साथ बड़ी संख्या में कालेज के छात्र-के छात्र छात्रा एकत्रित रहे |