फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता)भारतीय किसान यूनियन भानू ने छ: सूत्रीय मांगपत्र तहसील कायमगंज में दिया। जिसमें प्रमुख रूप से एडीओ और जेई पर कार्यवाही की मांग की गयी|
एसडीएम कायमगंज को दिये गये ज्ञापन में कृषि उत्पादन मंडी समिति कायमगंज में सब्जी मंडी परिसर में अवैध रूप से सब्जी विक्रेता दुकानें लगाकर सब्जी बेच रहे हैं, उन्हें हटाये जानें, कस्बे में बंदरों को पकड़नें, मोहल्ला जवाहरगंज कायमगंज में शॉपिंग कंपलेक्स व बारात घर है, जिसका नवीनीकरण करानें, एसडीओ विद्युत जेई रिश्वत की मांग करते हैं। एसडीओ और जेई तत्काल हटानें, गंगा नदी की कटरी की जमीन जो किसानों की है।वन विभाग अवैध रूप से कब्जा कर मेड़बंदी कर रहा है। लेखपाल से जांच कराई जाए। यदि लेखपाल की भूमिका अवैध कब्जे में हो तो इसके खिलाफ भी कार्यवाही हो| मुन्नालाल सक्सेना, रागिब हुसैन खां, प्रताप सिंह गंगवार, अमरीश शुक्ला, विनीत कुमार, महिपाल सिंह राजपूत, रामवीर आदि भाकियू नेता रहे |