भाकियू जिलाध्यक्ष सहित आठ के नामांकन निरस्त, 9 पर्चे मिले ठीक

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लोकसभा चुनाव के दौरान जारी अधिसूचना से नामाकंन दाखिल होनें की अंतिम तिथि तक कुल 17 लोगों नें अपने नामांकन पत्र दाखिल किये थे| शुक्रवार को सभी पर्चों की जाँच की गयी| जाँच में आठ नामांकन पत्र निरस्त कर दिये गये|
शुक्रवार को हुई नामांकन पत्रों की जाँच में बहुजन क्रांति पार्टी के रंजीत सिंह पुत्र जीवा लाल निवासी धन्सुआ फतेहगढ़, स्वतंत्र लेवर पार्टी के विक्रांत सिंह उर्फ राना सरकार निवासी पांचाल घाट, निर्दलीय प्रत्याशी मान सिंह यादव निवासी खलवारा,भाकियू जिलाध्यक्ष (भानु) निर्दलीय नरेंद्र सिंह ,अखिल भारतीय अशोक सेना के यदुनाथ सिंह पुत्र हरकरन सिंह निवासी हरकरनपुर सिकन्दरपुर खास, निर्दलीय संतोष पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी पंचम नगला कुम्हरौर, संयुक्त जनादेश पार्टी इरशाद पुत्र इमदार हुसैन निवासी जरारी जहानगंज, निर्दलीय दीपक कुमार निवासी सिठऊपुर जैतपुर के नामांकन पत्र निरस्त किये गये है| रिटर्निग अधिकारी नें बताया कि कुल 8 नामाकंन पत्र जाँच में खारिज हुए हैं|
चार दिन तक नामांकन वापस ले सकते है प्रत्याशी
शुक्रवार को जाँच में आठ नामांकन निरस्त होनें के बाद कुल 9 लोग ही चुनाव मैदान में बचे है| अभी शुक्रवार से लेकर सोमवार 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लेनें की तिथि है| 29 अप्रैल को निर्धारित समय के बाद कितने प्रत्याशी मैदान में चुनाव लड़ेगे यह साफ होगा|