तालाब में डूबने से ही हुई थी आढ़ती की मौत, बाइक का नही लगा सुराग

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) तालाब में डूबने से ही आढ़ती की मौत होने की पुष्टि पोस्टमार्टम मे हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनो को सौप दिया।थाना कादरी गेट के ग्राम सातनपुर के मूल निवासी पवन प्रताप सिंह वर्तमान मे सिबिल लाइन एलडीएम कार्यालय के निकट मकान बनाकर रह रहे थे। बीते दिन उनका शव सातनपुर आलू मंडी मार्ग पर सेंट्रल जेल चौराहे के निकट तालाब में पडा मिला था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को भेजा। शव का पोस्टमार्टम डा. मोहम्मद अलीम ने किया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पवन प्रताप की मौत तालाब में डूबने पर स्वांस नही मे पानी भरने से हुई। मृतक की बाइक का नही लगा सुराग – मृतक पवन प्रताप का शव तालाब में मिला था। उस समय वह हेलमेट लगाए हुए था। लेकिन उसकी बाइक नही मिली। मृतक की बाइक गायब होने से अब उसके चोरी होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस को भी उसकी बाइक का कोई पता नही चला। कोतवाल फतेहगढ़ हरीश्याम ने बताया की बाइक अभी तक नही मिली है। जांच की जा रही है।