फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पंहुचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी विरोधियों पर हमला बोला। उन्होंने कहा की किसी भी विरोधी की औकात नही जो मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोक ले। शहर के गुरुगांव देवी मंदिर के निकट जनसभा को संबोधित कर रहे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा की साइकिल पंचर नही हुई बल्कि खंड-खंड हो चुकी है। तीसरी बार मोदी की सरकार का मतलब है देश, प्रदेश व जिले मे 100 साल आगे ले जाना। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता खुद हर बूथ को देखे पिछली बार की अपेक्षा इस बार 370 मत हर बूथ पर अधिक निकलें। उन्होंने कहा की सपा, बसपा व कांग्रेस मोदी पर आरोप लगा रहें हैं की मोदी हिंदू तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, जबकि विरोधी खुद मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रहें हैं। सभी जानते है कि 2017 में सपा कांग्रेस का गठबंधन हुआ था जिसका परिणाम यह हुआ कि दोनों चारो खाने चित्त हो गए। देश को कांग्रेस व प्रदेश को सपा व बसपा ने बर्बाद किया। उन्होंने कहा कि विरोधियों की औकात नही कि मोदी को रोक सकें। उन्होंने कहा कि अभी जो देखा वह झांकी है अभी पूरी पिक्चर बांकी है। मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद फर्रुखाबाद के लिए दिल्ली व लखनऊ का खजाना खुलेगा। उन्होंने सपा व कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों ने राम का निमंत्रण स्वीकार नही किया जनता इसका जबाब देगी। राज्य सभा सांसद व जनपद भाजपा जिला प्रभारी बाबू राम निषाद, जिला संगठन प्रभारी महेश दुबे, लोकसभा सह प्रभारी सर्वेश कठेरिया, एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी, जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव, मिथिलेश अग्रवाल, डा.रजनी सरीन, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, नागेंद्र सिंह राठौर, सुशील शाक्य, डा. सुरभि, सचिन यादव, विजय गुप्ता, जय गंगवार, राहुल राजपूत,विमल कटियार, मनोज अग्रवाल, महेंद्र सिंह कटियार, सरदार तोषित प्रीत सिंह, पंकज दीक्षित रहे। संचालन डीएस राठौर ने किया।