लोकसभा चुनाव: पहले दिन नही हुआ एक भी नामांकन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होनें के प्रथम दिन एक भी नामांकन पत्रों कोई भी प्रत्याशी लेनें नही पंहुचा| सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये थे | फिलहाल पहले दिन नामांकन का खाता नही खुला|
दरअसल जनपद में 13 मई को मतदान होना है| जिसकी गुरुवार 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी की गयी| आगामी 25 अप्रैल नामांकन पत्र जारी करनें की अंतिम तिथि है| इसके साथ 26 अप्रैल को नामाकंन पत्रों की जाँच की जायेगी| 29 अप्रैल का दिन नामाकंन पत्र वापस लेनें का तय किया गया है| 13 मई को मतदान व 4 जून को मतगणना होगी| 18 अप्रैल को एक भी नामांकन पत्र दाखिल नही हुआ|
सभी व्यय पर 24 घंटे रखें निगरानी
लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गए व्यय प्रेक्षक श्रीनिवासन राव वाना की अध्यक्षता में समस्त लेखा टीमो,(लेखा टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक,एफएफटी, एसएसटी, वीवीटी, वीएसटी) की बैठक आयोजित की गई| बैठक में प्रेक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी टीमो द्वारा 24 निगरानी की जाये| सभी तरह के व्यय पर निगरानी रखी जाये| चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जाये| वरिष्ठ कोषाधिकारी ,एसडीएम अतुल कुमार मौजूद रहे।