पुष्टाहार का जखीरा बरामद, डेरी मालिक गिरफ्तार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सटीक सूचना के आधार पर शुक्रवार को अपर उप जिलाधिकारी सदर रविंद्र कुमार ने फतेहगढ़ के मोहल्ला हाथीखाना में छापा मारा और एक डेरी मालिक के घर से ३९ बोरी पुष्टाहार बरामद कर लिया। मौक से आक्सीटोसिन इंजेक्शन का भी एक डिब्बा बरामद हुआ है। डेरी मालिक महेश चंद्र पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुष्टाहार को चोरी से खरीदने व पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत डेरी संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों पर गरीब कुपोशित बच्चों को वितरित की जाने वाले पंजीरी (पुष्टाहार) इन मासूमों को नहीं मिलती परंतु डेरी संचालकों को सस्ती दरों पर ब्लैक अवश्य कर दी जाती है।

शिकायतें तो अक्सर मिलती रहती हैं परंतु इतनी बड़ी मात्रा में पुष्टाहार किसी एक स्थान से पहली बार बरामद हुआ है। शुक्रवार दोपहर सटीक सूचना के आधार पर अपर उपजिलाधिकारी सदर रविंद्र कुमार ने सीधे फतेहगढ के मोहल्ला हाथीखाना में महेश चंद्र पाल की डेरी पर छापा मारा। यहां पर बाहरी कमरे में रखीं पुष्टाहार की ३९ बोरियां रखी नजर आ गयीं। यही पर प्रतिबंधित आक्सीटोसिन इंजेक्शन का पूरा एक डिब्बा भी मिला जिसमें ६२ इंजेक्शन मैजूद थे। कुछ इस्तेमाल की हुई वाइले और सिरिंज भी यहां से बरामद की गयीं। अधिकारियों के आने की भनक लगते ही डेरी संचालक महेश चंद्र पाल मौके से खिसक लिया। इतने में नगर क्षेत्र की बाल विकास परियोजना अधिकारी और प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी कमला मिश्रा भी पहुंच गयीं। एसडीएम की सूचना पर कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस और औषधि निरीक्षक वीके जैन भी पहुंच गये। पुलिस ने मोहल्ले से ही डेरी संचालक महेश चंद्र पाल को भी गिरफ्तार कर लिया।

कमला मिश्रा की रिपोर्ट के आधार पर महेश चंद्र पाल के विरुद्ध पुष्टाहार को चोरी से खरीदने और मौके से बरामद होने के मामले में धारा ४३/४११ के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उधर औषधि निरीक्षक वीके जैन की रिपोर्ट के आधार पर डेरी मालिक के विरुद्ध प्रतिबंधित आक्सीटोसिन इंजेक्शन रखने के आरोप में पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गयी है।