‘सी विजिल एप’ से करें आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत, 100 मिनट में समाधान

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लोकसभा चुनावों में ‘सी विजिल एप’ के इस्तेमाल को अब मतदाताओं को भी जागरूक किया जाएगा। इस एप के माध्यम से आम नागरिक निर्वाचन आयोग से किसी भी दल अथवा प्रत्याशी की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। यह एप सभी एंड्रायड स्मार्ट फोन पर आसानी से काम करता है।
विशेष यह कि शिकायतकर्ता को 100 मिनट के भीतर ही आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के संबंध में की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी मिल सकेगी। आदर्श आचार संहिता लागू होने पर इस एप को सक्रिय किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नें बताया कि सी विजिल एप के माध्यम से की गयी शिकायत क 100 घंटे में निस्तारण किया जायेग| अधिक जानकारी के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है|