फर्रुखाबाद: विगत सप्ताह मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज में तोड़ फोड़ करने के मामले में अस्पताल के अधीक्षक डॉ के एस राणा जोशी ने गुलाबी गैंग की कमांडर अंजली यादव व उनके ८,१० सदस्यों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाना मऊदरवाजा में एफआईआर दर्ज कराई थी। अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बावजूद गुलाबी गैंग कमांडर अंजलि यादव ने थाना मऊदरवाजा की ही एक पीडि़त महिला की अगवा नाबालिग पुत्री के अपरहरण के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किये जाने के विरोध में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में साथियों के साथ प्रदर्शन कर पुलिस को ही चुनौती दे डाली।
विदित है कि मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज के चिकित्साधीक्षक डॉ के एस राणा जोशी ने अस्पताल में नारेबाजी कर हंगामा मचाकर तोड़फोड़ करने का प्रयास, व मरीज व डाक्टरों में दहशत फ़ैलाने के आरोप में गुलाबी गैंग की कमांडर अंजली यादव व उनके ८,१० सदस्यों के विरुद्ध थाना मऊदरवाजा में तीन दी पूर्व ही धारा १४३ व ७ सीएलए के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी|
गुरुवार को अंजलि यादव ने समर्थकों सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन कर थाना मऊदवाजा पुलिस की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाई। नगर के मोहल्ला ढुइयां निवासी छआरी देवी की 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री को अगवा करलिये जाने के मुकदमें आज तक कोई प्रगति न होने के विरोध में महिलाओं ने पुलिस कार्यालय में नारेबाजी की। श्रीमती यादव ने बताया कि विगत 26 मार्च को बालिका के अपहरण के बाद लखनऊ तक शिकायतों के बाद जैसे तैसे तो 21 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की गयी। तीन नामजद अभियुक्तों में से दो को पकड़कर छोड़ दिया गया। मात्र एक ही नामजद अजय वर्मा को मुलजिम बनाया गया। उसको भी आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। आज तक अपह्रत बालिका को भी नहीं तलाशा जा सका है। उन्होंने बताया कि बालिका पूनम की हत्या कर दिये जाने की भी आशंका होने लगी है। गुलाबी गैंग कमाडर ने साथियों के साथ अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा।