तहसील दिवस में महिला नें खुद पर डाला पेट्रोल,मचा हड़कंप

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) तहसील सदर में चल रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस में पंहुची वृद्धा नें अधिकारियों के वार्ता के बाद खुद पर पेट्रोल डाल लिया| मौके पर मौजूद होमगार्ड नें महिला को पकड़ लिया| महिला के पेट्रोल डाल लेनें की खबर दे अधिकारियों के होश उड़ गये| महिला को पुलीस नें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया |
तहसील सदर के कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम पिपरगाँव जनवरी बेगम पत्नी अल्लादीन नें तहसील दिवस में पंहुच कर शिकायत की| जिसमे बताया कि उसके घर के बाहर भूमि पर ग्राम प्रधान कुंतेश यादव जबरन सरकारी सड़क बनवा रहा है | जबकि उसका भूमि को लेकर मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है| एसडीएम गजराज सिंह से शिकायत करने के बाद महिला तहसील सभागार से बाहर निकली और शाल में लेकर आयी पेट्रोल को उसने अपने ऊपर डाल लिया| यह देखकर मौके पर मौजूद होमगार्ड प्रवेश कुमार नें महिला के हाथों से बोतल छीन ली|| इसके बाद एसडीएम सदर गजराज सिंह, सीओ सिटी प्रदीप कुमार व तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय नें वृद्धा से वार्ता की| एसडीएम नें मौके पर जाकर जाँच की |
एसडीएम सदर गजराज सिंह नें जेएनआई को बताया की सड़क आबादी की भूमि पर बन रही थी| वह खुद मौके पर गये थे| महिला के भाई आदि की आपसी सहमति से सड़क निर्माण करा दी गयी|