बिजली ने जरदोजी कारीगर की जान ली

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विधुत विभाग की घोर लापरवाही के कारण जरदोजी कारीगर हाशिम की जान चली गई|

थाना कमालगंज के ग्राम शेखपुर निवासी असफाक का २२ वर्षीय पुत्र हाशिम मंजन कर रहा था| मंजन करते-करते वह दरगाह मकदूमियाँ के सामने लगे बिजली के पोल से टिककर खड़ा हो गया| खम्भे में करेंट आने से वह चिपक गया| जब तक लोग समझ पाते तब तक वह बिजली की चपेट में आ चुका था| जल्दबाजी व लापरवाही से छुडाने के चक्कर में कई लोगों को भी करेंट लगा|

थोड़ी देर बाद हाशिम भी छोटकर दूर जा गिरा| उसे उपचार के लिए डाक्टर के पास ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया| बिजली के खम्भे में करेंट आने से कई जानवरों की मौत हो चुकी है| शिकायत करने के बावजूद भी बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की|