फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते कई दिनों से हड़ताल पर चल रहे मीटर रीडरों नें सर्किल इंचार्ज के खिलाफ सांसद मुकेश राजपूत व विधायक नागेन्द्र राठौर को ज्ञापन सौंपा| विधायक नें सर्किल इंचार्ज के खिलाफ कार्यवाही करनें को अधिकारियों को निर्देश दिये हैं|
मीटर रीडर शहरी व ग्रामीण अध्यक्ष शिवा त्रिवेदी के नेतृत्व में सांसद के उनके आईटीआई ठंड सड़क स्थित आवास पर मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा| जिसमे कहा कि उनका सर्किल इंचार्ज मीटर रीडरों का बीते 2 सालों से शोषण कर रहा है| वालेट रिचार्ज के नाम पर 5 हजार रूपये तक की बसूली कर उसे रिचार्ज भी नही किया गया| मीटर रीडरों का प्रिंटर लगभग खराब है| जिसको निजी क्रय करके कार्य कर रहें हैं | प्रत्येक महीने मानदेय से 1000 से 1500 रूपये की कटौती कर दी जाती है| वालेट से बिलों का भुगतान करने का कोई भी पैसा हम लोगों को नही दिया जाता| आरोप लगाया कि तबादले का भय दिखाकर मोटी रकम बसूल की जाती है|
विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर नें कम्पनी की मनमानी पर अंकुश लगानें के लिए निर्देश दिये| इस दौरान सचिन दीक्षित, रजत मिश्रा, राजीव, अनुपम, विनय अग्रवाल आदि मीटर रीडर रहे |
अधीक्षण अभियंता अजय कुमार नें जेएनआई को बताया कि मामले में जो उचित प्रक्रिया होगी उसका अनुपालन किया जायेगा| मीटर रीडरों का यदि शोषण हो रहा था तो पूर्व में बताना चाहिए था|