नगर में धूमधाम से निकली महाकाल पालकी यात्रा

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर ऐतिहासिक प्राचीन महाभारत कालीन श्री पांडेश्वर नाथ द्वादश ज्योतिर्लिंग शक्तिपीठ मन्दिर पांडेश्वर नाथ मंदिर से देवों के देव महादेव कालों के काल महाकाल की पालकी यात्रा बड़ी धूमधाम से शिव भक्तों ने नगर के मुख्य मार्ग पांडेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण से निकल गयी|
महाकाल मंडली ने के भक्तों के द्वारा महाकाल का रुद्राभिषेक भोले बाबा एवं पार्वती माता का सोलह सिंगार हल्दी रसम ,मेहंदी, लोकगीत ,मंगल गीत के साथ दुल्हन एवं दूल्हे का सिंगार किया गया| सुंदर आकर्षक दिव्य एवं भव्य रथ पर बैठाया तो महाकाल बाबा के पालकी में बिठाया गया| नगर में पालकी यात्रा रेलवे रोड, चौक, घुमना बाजार, नितगंजा बाजार, स्टेट बैंक, रेलवे रोड घुमती हुई पार्वती माता के दरवाजे श्री पांडेश्वर नाथ मंदिर पर पहुंची वहां बारातियों का स्वागत हुआ रास्ते में भोले बाबा की बारात में देव दानव मानव भूत प्रेत चल रहे थे| उज्जैन क्षेत्र के डमरु और लगडे, घंटा, शंख घड़ियाल के द्वारा पूरा नगर शिव मय हो गया जय महाकाल जय शिव शंकर जय भोलेनाथ से नगर गूंज उठा नगर में जगह-जगह महा आरती प्रसाद विचरण किया गया पालकी शोभा यात्रा में विभिन्न झांकियां थी श्री बालाजी महाराज महाकाल की धून, धर्म ध्वजा ,शंकर पार्वती महाकाली का अखाड़, काली शंकर के दर्शन पाकर धन्य हो गए मंदिर पहुंचकर शिव पार्वती का उनकी सुंदर झांकी भक्तों ने मंगल गीत के भावनृत्य किया| प्रमुख पुजारी उमेश शर्मा ने महाआरती उतारी और भक्तों को आशीर्वाद दिया|
उन्होंने कहा सृष्टि के देवता का सनातन धर्म के विवाह संस्कार देता है हम सबको मानव जीवन एकी प्रेरणा देता है हमारा प्रमुख उद्देश्य भारतीय संस्कृति का जन जागरण करना प्रमुख उद्देश्य जय महाकाल सबके जीवन मंगल में करते हैं इस अवसर पर नगर के शिव भक्तों ने भाग लिया मंदिर के पुजारी उमेश शर्मा, राजेश शर्मा ,गोपाल शर्मा, प्रखर शर्मा अनुज राजपूत बाबा ,अरुण सक्सेना, अखिल, अभिषेक, अरुण अमित, कृष्ण श्लोक, अभीराल दीपिका , शिवानी मिश्रा, सुनीता, शिवांगी, मोहिनी गुप्ता देव कुमार तनिष्क सैनी आदि रहे|